इस पोस्ट में हम बात करने जा रहें है अग्निशमन प्रणाली (Fire Fighting System) की। जिसको Public Health Engineering भी कहा जाता है जोकि किसी भी प्रकार की बिल्डिंग में स्थापित करना अनिवार्य और बहुत ही उपयोगी होता है। चलिए फिर इस पर विस्तार से बात करते है इसको किस तरह से उपयोग और क्यों किसी भी बिल्डिंग में आवश्यक हैं।
जब हम किसी भी प्रकार की बिल्डिंग में जाते है जैसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कार पार्किंग, सिनेमा हॉल, मॉल या फिर किसी भी तरह की फैक्ट्री आपने वहाँ शायद देखा हो या नहीं कह नहीं सकते है लेकिन यह ज़रूर सोचना जब किसी बिल्डिंग में अचानक किसी कारण आग लगने पर एक प्रकार की प्रणाली हरेक बिल्डिंग में स्थापित किया जाता है, जिसको अग्निशमन प्रणाली (Fire Fighting System) कहलाता हैं। क्यों यह प्रणाली हरेक तरह की बिल्डिंग के लिए अनिवार्य होता है बिना इसके फायर अथॉरिटी बिल्डिंग को पब्लिक के लिए अनुमति नहीं देती हैं।
राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण क्या हैं? (What is the Fire Protection Association of India?)
राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण (NFPA) एक दुनिया भर का स्वयं वित्त पोषित (Global Self Funded Non Profit) संगठन है जिसको यूसी क्रॉस्बी ने सन् 1896 में आग, बिजली, संपत्ति, आर्थिक और संबंधित ख़तरों जैसे मृत्यु और चोट के कारण नुक़सान के लिए अमेरिका ने स्थापित किया था।
भारतीय अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण क्या हैं? (What is the National Fire Protection Association?)
भारतीय अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण (BFPA) अग्नि सुरक्षा उद्योग से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए सन् 1999-2000 में बनाया गया था।
अग्नि शमन प्रणाली क्या हैं? (What is the fire fighting system?)
जब किसी बिल्डिंग में फैली हुई आग को रोकने के दौरान की गई गतिविधि को अग्नि शमन प्रणाली कहते हैं। क्योंकि अग्नि शमन प्रणाली के उपयोग की सहायता से मानव जीवन और उसकी संपत्ति की रक्षा करना हैं।
Read more—
यह मूलरूप से तीन भागों में बटा होता है:- It is basically divided into three parts.
Water Storage Tank (जल भंडारण टैंक)
अग्नि स्टोरेज टैंक को किसी भी बिल्डिंग में पानी की गणना, उसके क्षेत्र और अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण के अनुसार योजना बनाई जाती है। ये स्टारेज टैंक बिल्डिंग के भूमिगत (underground) या छत (Terrace) पर निर्माण किया जाता हैं, जिसमें चौबीस घंटों पानी को स्टोर करना पड़ता हैं इसलिए अग्नि भंडारण टैंक कहा जाता हैं।
Specialized Pumping System (विशेष पम्पिंग प्रणाली)
अग्नि स्टोरेज टैंक के पानी को अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार एक विशेष पम्पिंग प्रणाली की रचना की जाती है। यह पम्पिंग प्रणाली चार भागों में बटा होता हैं।
Hydrant Pump (हाइड्रैंट पम्प)
हाइड्रैंट पम्प की सहायता से पानी को पाइप के माध्यम से उच्च दबाव (High Pressure) के साथ अग्नि हाइड्रैंट कैबिनेट में भेजा जाता है। जोकि बिल्डिंग के अंदर और बाहर अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार लगी होती है। इसीलिए इस पम्प को अग्नि हाइड्रैंट पम्प (Fire Hydrant Pump) कहते हैं।
Sprinkler Pump (स्प्रिंकलर पम्प)
स्प्रिंकलर पम्प की सहायता से पानी को पाइप के माध्यम से स्प्रिंकलर प्रणाली का दबाव बढ़ाने के लिये उपयोग किया जाता है। जोकि बिल्डिंग के अंदर अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार लगी होती है। इसीलिए इस पम्प को अग्नि स्प्रिंकलर पम् प (Fire Sprinkler Pump) कहते हैं।
Jockey Pump (जॉकी पम्प)
जॉकी पम्प की सहायता से पानी को पाइप के माध्यम से स्प्रिंकलर प्रणाली का दबाव को बनाए रखने के लिये उपयोग किया जाता है। जोकि बिल्डिंग के अंदर अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार लगी होती है। इसीलिए इस पम्प को अग्नि जॉकी पम् प (Fire jockey Pump) कहते हैं।
Diesel Engine Pump (डीज़ल इंजन पम्प)
यह पम्प हमेशा आपात कालीन स्थिति में (Emergency) जैसे विद्युत की आपूर्ति के अभाव में वैकल्पिक स्त्रोत के रूप में डीज़ल इंजन पम्प की सहायता से पानी को पाइप के माध्यम से अग्नि शमन प्रणाली का दबाव को बनाए रखने के लिये उपयोग किया जाता है। जोकि बिल्डिंग के अंदर और बाहर अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार लगी होती है। इसीलिए इस पम्प को अग्नि डीज़ल इंजन पम्प (Diesel Engine Pump) कहते हैं।
Hydrant, Sprinkler and Pipes ( हाइड्रैंट, स्प्रिंकलर और पाइप्स)
बिल्डिंग के अंदर और बाहर अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार अग्नि को नियंत्रक करके मानव जीवन और उसकी संपत्ति को सुरक्षा प्रदान की जाती है तो इसलिए इमारत को अंदर- बाहर अग्नि हाइड्रैंट सेवा (Fire Hydrant Cabinet) दी जाती है इसके अलावा छत में स्प्रिंकलर(Sprinkler) को स्थापित किया जाता है जो आग लगने पानी का छिड़काओं देने लगते है और आग पर नियंत्रण किया जा सकता हैं।
Fire Hydrant Cabinets with Hose Reel Drum and Nozzle (अग्नि हाइड्रैंट सेवा के साथ होज़ रील और नोज़ल)
बिल्डिंग के लिए अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार अग्नि को नियंत्रक करके मानव जीवन और उसकी संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इमारत के अंदर अग्नि हाइड्रैंट सेवा (Fire Hydrant Cabinet) दी जाती है जोकि बिल्डिंग के अंदर हरेक की एक दूसरे से 35 मीटर दूरी पर स्थापित करना होता है इस कैबिनेट के अंदर होस रील को नोजल और अग्नि हाइड्रैंट पाइप के साथ जोड़कर रखा जाता है जिसकी सहायता से आवयशकता पड़ने पर आग पर नियंत्रण किया जा सके।
Fire Hydrant Cabinets with Hose pipe and Nozzle (अग्नि हाइड्रैंट सेवा के साथ होज़ रील और नोज़ल)
बिल्डिंग के लिए अग्नि सुरक्षा प्राधिकरण की योजना के अनुसार अग्नि को नियंत्रक करके मानव जीवन और उसकी संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इमारत को बाहर अग्नि हाइड्रैंट सेवा (Fire Hydrant Cabinet) दी जाती है जोकि बिल्डिंग के बाहर हरेक की एक दूसरे से 35 मीटर दूरी पर स्थापित करना होता है इस कैबिनेट के अंदर होस रील को नोजल और अग्नि हाइड्रैंट पाइप के साथ जोड़कर रखा जाता है जिसकी सहायता से आवयशकता पड़ने पर आग पर नियंत्रण किया जा सके।
Fire Hand Appliance (अग्नि हैंड उपकरण)
अग्निशामक एक हाथ में सक्रिय अग्नि सुरक्षा उपकरण है जो आमतौर पर आपात स्थितियों में अक्सर छोटी आग बुझाने या नियंत्रित करने के लिए गीले या सूखे से पूरी तरह भरा होता है। इसको ज़्यादा बड़ी या नियंत्रण से बाहर की आग पर उपयोग नहीं किया सकता है जोकि छत तक पहुँच जाती है।
अग्नि हैंड उपकरण को चार वर्ग में बाटा गया है जैसे क्लास A, B, C व D की सहायता से आग को अलग प्रकार से आग को बुझाया जा सकता है
क्लास A अग्निशामक (Class A Extinguisher)
क्लास A फ़ायर में ठोस पदार्थ जैसे लकड़ी, कपड़ा, रबर, कागज़ और कई प्लास्टिक सामग्री सहित सामान्य ज्वलशील पदार्थ सम्मिलित हैं। ऐसी आग का सबसे अच्छा उदाहरण कैंपसाईट में लगी आग को पानी के अग्निशामक फ़ोम या विकल्प के रूप में सूखे पाउडर अग्निशामक उपयोग करके आग को बुझाया जाता हैं।
क्लास B अग्निशामक (Class B Extinguisher)
क्लास B फ़ायर में ज्वलनशील तरल पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीज़ल, ऑक्टेन मिट्टी का तेल, अल्कोहल, सॉल्वेंट और गैसोलीन सामग्री सहित सामान्य ज्वलशील पदार्थ सम्मिलित हैं। ज्वलनशील तरल पदार्थ से लगी आग को अग्निशामक फ़ोम या विकल्प के रूप में सूखे रासायनिक पाउडर अग्निशामक उपयोग करके आग को बुझाया जाता हैं।
क्लास C अग्निशामक (Class C Extinguisher)
क्लास C फ़ायर ज्वलनशील गैसें से जुड़ी आग है जैसे प्रोपेन, मीथेन, ब्यूटेन और एलपीजी गैसें है इस क्लास आग बुझाने के लिए शुष्क पाउडर और Co2 अग्निशामक का उपयोग किया जाता हैं।
क्लास D अग्निशामक (Class D Extinguisher)
क्लास D फ़ायर में ज्वलनशील धातुएं शामिल होती है जैसे मैग्नीशियम, टाइटेनियम और सोडियम सामग्री सहित सामान्य ज्वलशील धातुएं सम्मिलित हैं। इस क्लास आग बुझाने के लिए शुष्क पाउडर अग्निशामक का उपयोग किया जाता हैं।
क्लास E अग्निशामक (Class E Extinguisher)
क्लास E फ़ायर में विधुत उपकरण और उसने उपयोग होने वाले वायर है। इस क्लास आग बुझाने के लिए पानी का प्रयोग बिलकुल भी नहीं होता हैं। इस क्लास आग बुझाने के लिए शुष्क रासायनिक पाउडर और Co2 अग्निशामक का उपयोग किया जाता हैं।
हम आशा करते है कि इस लेख को पढ़ने से आपको विभिन्न अग्निशामक यंत्रों और उनके उपयोगों को समझने में मदद मिली है इस पोस्ट में हमनें आपको फायर फाइटिंग सिस्टम को बहुत details में बताया। अब आप अग्नि शमन प्रणाली बारे में अच्छे से जान होंगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट में लिखकर ज़रूर पूछें। आशा करते है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा।
Read more—